Ranchi news : एसिड अटैक की पीड़िताओं को सरकार व समाज से सहानुभूति की जरूरत : हाइकोर्ट
एसिड पीड़िताओं के इलाज व पुनर्वास के लिए हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को उपस्थित होने का निर्देश दिया
By DEEPESH KUMAR |
September 18, 2025 9:15 PM
एसिड पीड़िताओं के इलाज व पुनर्वास के लिए हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को उपस्थित होने का निर्देश दिया
...
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने राजमहल में हुए तेजाब कांड की पीड़िताओं के मुआवजा में बढ़ोतरी, पुनर्वास व बेहतर इलाज को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी व राज्य सरकार का पक्ष सुना. इसके बाद अदालत ने दो पीड़िताओं हसीना बीबी व शबनम खातून के बेहतर इलाज व पुनर्वास के लिए राज्य सरकार को निर्देश जारी किया. अदालत ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव को अगली सुनवाई के दाैरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि पीड़िताओं की तस्वीरें व रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वे गंभीर पीड़ा में हैं. उन्हें समाज तथा राज्य सरकार के संवेदनशील रवैये की जरूरत है. राज्य सरकार का यह दायित्व है कि वह पीड़िताओं को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा तथा पुनर्वास का पैकेज मुहैया कराये. अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स के प्रतिनिधियों को अगली सुनवाई तक पीड़िताओं की मदद के लिए एक ठोस योजना और कार्यप्रणाली के साथ तैयार रहने का भी निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 23 सितंबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शैलेश पोद्दार ने पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि वर्ष 2024 में अप्रैल माह में राजमहल में तेजाब कांड हुआ था, जिसमें कई लोग झुलस गये थे. घर भी जल गया था. सरकार से 11 लाख रुपये मुआवजा मिला है. मुआवजा बढ़ाया जाना चाहिए. पीड़ितों के परिवार का न कोई घर बचा है और रोजगार भी चल गया है. इलाज भी सही ढंग से नहीं हो पाया है. एक बच्ची की एक आंख खराब हो गयी है. एक नाबालिग है, उसकी पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए. परिवार का पुनर्वास, पीड़िताओं का बेहतर इलाज, जीविकोपार्जन के साधन के साथ-साथ मुआवजा राशि 25 लाख देने संबंधी आदेश देने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि तेजाब कांड की पीड़िताओं की ओर से याचिका दायर की गयी है. साहिबगंज जिले के राजमहल थाना अंतर्गत बुधवार 24 अप्रैल को तड़के एक बड़ी घटना हुई. छत पर सो रहे एक परिवार पर एसिड से हमला किया गया था, जिसमें परिवार के चार लोग झुलस गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है