खेलगांव आइसोलेशन सेंटर में 124 की दोबारा हुई स्वास्थ्य जांच

स्वास्थ्य विभाग द्वारा खेलगांव में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में करीब 124 लोगाें को रखा गया है.

By Shaurya Punj | April 4, 2020 5:32 AM

रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा खेलगांव में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में करीब 124 लोगाें को रखा गया है. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार को डॉक्टरों द्वारा दोबारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. दो सदस्यीय स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर सहित छह सदस्यों को खेलगांव भेजा गया था. डॉक्टरों की टीम ने एक-एक व्यक्ति से उनके स्वास्थ्य के बारे पूछा. यह भी जानकारी ली गयी कि किसी को बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण तो नहीं आ रहे हैं.

वहीं मलेशियन महिला के सीधे संपर्क में आये 37 लोगों के स्वाब का सैंपल लिया गया. सैंपल को जांच के लिए रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा जायेगा. सिविल सर्जन डाॅ वीबी प्रसाद ने बताया कि खेलगांव के आइसोलेशन में भर्ती सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. उनकी स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. आवश्यकता होने पर सैंपल लेकर जांच भी करायी जा रही है. चिकित्सकों की राय पर उनको डायट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version