झारखंड में आज से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत

Aaj Ka Mausam: झारखंड में चिलचिलाती धूप से अब राहत मिलनेवाली है. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से सुकून मिलेगा. आज राज्य के पूर्वी भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर सतर्क रहने को कहा है.

By Guru Swarup Mishra | April 7, 2025 3:43 PM

Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से राहत मिलेगी. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलेंगी. बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है. पूर्वानुमान की मानें तो राज्य में 13 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.

बारिश से तपती गर्मी से मिलनेवाली है राहत

झारखंड में अब तपती गर्मी से राहत मिलनेवाली है. आज से प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. तेज हवाओं के झोंके भी चलेंगे. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत 3

अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं


झारखंड में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान कम हो सकता है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. आज झारखंड के पूर्वी भागों में तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश की संभावना है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी कर मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत 4

शुष्क रहा पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम


पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस गुमला का दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या, रामनवमी की रात देखने गया था नवमी मेला

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति