Aaj Jharkhand ka Mausam : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, संभलकर निकलें घर से

Aaj Jharkhand ka Mausam : झारखंड में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. प्रदेश के पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार और हजारीबाग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

By Amitabh Kumar | October 4, 2025 8:18 AM

Aaj Jharkhand ka Mausam : भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मानसून की वापसी के बाद 1 से 3 अक्टूबर तक झारखंड में सामान्य 11.7 मिमी की तुलना में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश जामताड़ा जिले के करमाटांड में हुई, जहां 73.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.

5 अक्टूबर को इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, 5 अक्टूबर को गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 6 अक्टूबर को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में झारखंड के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : झारखंड–बिहार के अलावा यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

इन जिलों में जारी किया गया  ‘येलो’ अलर्ट

मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची और लोहरदगा जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया गया है. गुरुवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, छह अक्टूबर को कई जगह हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.