मजदूरों के हक-अधिकार के लिए जन आंदोलन छेड़ना होगा: बसंत कुमार

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) सीसीएल रीजनल कमेटी की बैठक कॉमरेड बसंत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2025 8:02 PM

डकरा. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) सीसीएल रीजनल कमेटी की बैठक कॉमरेड बसंत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई. सर्व प्रथम यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड मिथलेश सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. रिजनल कमेटी सचिव धनेश्वर तुरी ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा की देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मजदूर वर्ग पर हमला बढ़ा है. इनकी सारी सुविधाएं समाप्त की जा रही है. बसंत कुमार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों के कोयला का अस्तित्व खतरे में है. परमानेंट मजदूरों का संख्या घट रही है और ठेकाकरण, आउटसोर्सिंग बढ़ा है. एकता और संघर्ष की बदौलत चुनौतियों से मुकाबला करना होगा. निर्णय लिया गया कि संगठन का विस्तार करने के लिए सदस्यता संख्या बढ़ाते हुए सीसीएल के सभी एरिया में जन आंदोलन छेड़ कर संगठित और असंगठित मजदूरों का भरोसा जीतना होगा. बैठक में अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, रतिया गंझू, इरफान खान, तौहीद अंसारी, केसीकान्त मिश्रा, सियाराम सिंह, अशोक राम, फारूख नवाब, संजीवन सिंह, गौतम बनर्जी, दशरथ सिंह, जावेद खान, मेहंदी ख़ान, दीपक कुमार, मो ईशा, अख़्तर खान, इरफान खान, अमर भोक्ता, मनोज गोप, दर्शन गंझू, कामेश्वर गंझू, सरफुद्दीन, किरन बाड़ा, रवीन्द्र पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है