माता की स्तुति में लीन रहे भक्त, दर्शन के लिए उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

खलारी कोयलांचल में मां दुर्गा की सप्तम शक्ति कालरात्रि की पूजा भक्ति भाव से सोमवार की सुबह की गयी.

By DINESH PANDEY | September 29, 2025 7:28 PM

खलारी. खलारी कोयलांचल में मां दुर्गा की सप्तम शक्ति कालरात्रि की पूजा भक्ति भाव से सोमवार की सुबह की गयी. देवी दुर्गा अपने सातवें स्वरूप में कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं. देवी का यह रूप सुरक्षा प्रदान करने वाला है. मां की आराधना नव पत्रिका प्रवेश के साथ विधिवत शुरू हो गयी. इससे पूर्व सुबह में जानकी मंदिर, करकट्टा दुर्गा मंडप सहित अन्य जगहों के श्रद्धालु नंगे पांव नदी व तालाबों से जल लेकर मंडप में प्रवेश किया. ब्राह्मणों द्वारा विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा व आराधना की गयी. तत्पश्चात श्रीदुर्गा सप्तशती सचित्र यथार्थ देवी दुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ किया गया. मां की आरती उतारी गयी. उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूरा क्षेत्र मां दुर्गा की आरती, आराधना और पाठ की ध्वनि से गुंजायमान होता रहा. श्रद्धालु दर्शन और आराधना के लिए मां के दरबार में पहुंचते रहे. क्षेत्र के करकट्टा दुर्गा मंडप, जानकी रमण मंदिर, चुरी दुर्गा मंडप, धमधमिया, खलारी, बाजारटांड़, चामा, मोहन नगर, राय सहित अन्य जगहों पर क्षेत्र के पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किये. वहीं करकट्टा दुर्गा मंडप, रामजानकी रमण मंदिर एवं चुरी में बंगला डाक के अनुसार विशेष रूप से संध्या आरती की गयी.

स्लग ::: नव पत्रिका प्रवेश के साथ कोयलांचल में मां की विधिवत की गयी आराधना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है