Ranchi News पारस हॉस्पिटल में महिला के पेट से निकला सात किलो का ट्यूमर

पारस एचइसी हॉस्पिटल ने एक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | October 5, 2025 1:03 AM

रांची. पारस एचइसी हॉस्पिटल ने एक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया. अस्पताल में जमशेदपुर की 70 वर्षीय महिला के पेट से सात किलो का ओवेरियन ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया. महिला लगातार पेट में सूजन और भूख कम लगने की समस्या से परेशान थी. सीटी स्कैन में पता चला कि महिला के पेट में बड़ा ओवेरियन ट्यूमर है. कैंसर सर्जरी विभाग के डॉ अभिनव शेखर के नेतृत्व में उपचार किया गया. इसके बाद एक जटिल शल्यक्रिया (सर्जरी) की गयी, जिसमें सात किलो का ट्यूमर सुरक्षित रूप से निकाल दिया गया. फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश कुमार ने कहा कि सर्जरी के बाद चौथे दिन ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. वर्तमान में वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है