विरोध: व्यवसायी रंजीत कुमार व संजय जैन को हिरासत में लेने से व्यापारी नाराज, बंद रहीं अपर बाजार व पंडरा बाजार की दुकानें
रांची : पंडरा बाजार के व्यवसायी रंजीत कुमार व संजय जैन को हिरासत में लेने और एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज पंडरा व अपर बाजार के खाद्यान्न व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. ... सुबह 10 बजे के बाद अपर बाजार की दुकानें खुलीं, लेकिन 11 बजे के बाद व्यवसायियों की दिगंबर भवन […]
रांची : पंडरा बाजार के व्यवसायी रंजीत कुमार व संजय जैन को हिरासत में लेने और एक पक्षीय कार्रवाई से नाराज पंडरा व अपर बाजार के खाद्यान्न व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.
सुबह 10 बजे के बाद अपर बाजार की दुकानें खुलीं, लेकिन 11 बजे के बाद व्यवसायियों की दिगंबर भवन में हुई बैठक में एक दिन के लिए दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. इसके बाद दुकानें बंद कर दी गयीं. बंद के कारण करीब छह करोड़ रुपये का व्यापार बाधित रहा.
एकपक्षीय कार्रवाई से चेंबर नाराज : रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया ने कहा कि हम मिलावट का विरोध करते हैं, लेकिन एकपक्षीय कार्रवाई से काफी नाराज हैं. व्यापारियों को हिरासत में लेना कहीं से उचित नहीं है. क्या व्यापारी भाग रहे थे. एक दिन दुकानें बंद रहने से पंडरा बाजार में लगभग पांच करोड़ रुपये और अपर बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ. एसडीओ को बार-बार रांची चेंबर के सदस्यों ने बताया कि जितना माल का वजन होता है, उतना ही पैसा लिया जाता है. लेकिन उन्हाेंने कुछ भी नहीं सुना.
