मेरा मंत्रालय ढाई साल में 50 हजार करोड़ रुपये झारखंड में निवेश करेगा : नितिन गडकरी
रांची : मोमेंटम झारखंड इनवेस्टमेंट सम्मिट को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए अपने मंत्रालय द्वारा राज्य में किये जाने वाले विकास कार्यों व निवेश का जिक्र किया. गडकरी ने कहा कि आनेढाई वर्ष में हम झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये का कार्य शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि रांची-जमशेदपुर हाइवे के […]
रांची : मोमेंटम झारखंड इनवेस्टमेंट सम्मिट को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए अपने मंत्रालय द्वारा राज्य में किये जाने वाले विकास कार्यों व निवेश का जिक्र किया. गडकरी ने कहा कि आनेढाई वर्ष में हम झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये का कार्य शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि रांची-जमशेदपुर हाइवे के लिए एनएचएआइ एक हजार करोड़ रुपये देगा और इसका कार्य शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि हमें लॉजिस्टिक कॉस्ट कम करना होगा. इसके लिए हम गंगा नदी में 1620 किलोमीटर वाटर वे पर काम कर रहे हैं. इसमें 50 किलोमीटर का मार्ग झारखंड के साहिबगंज में पड़ेगा. नितिन गडकरी ने कहा कि साहिबगंज में हम मल्टी मोटर हब बनायेंगे. उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ हब बनेगा.
केंद्रीय परिवहन मंत्री साहिबगंज से हल्दिया तक ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगा. इससे खाने के तेल की कीमत ही राज्य में डेढ़ से दो रुपये लीटर कम हो जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर रोड से डेढ़ रुपये प्रति किमी ट्रांसपोर्टेशन खर्च आता है तो रेल से एक रुपये और जलमार्ग से मात्र 20 पैसे प्रति किमी खर्च आता है.
