झांसी के डीआरएम बनेंगे रांची मंडल के डीआरएम

रांची : झांसी मंडल के डीआरएम संतोषकुमार अग्रवाल को रांची मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है.इस संबंध में मंगलवार को रेलवे बोर्ड के निदेशक एके सेन की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें वहां से स्थानांतरित कर दिया गया है. मालूम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2016 10:34 PM

रांची : झांसी मंडल के डीआरएम संतोषकुमार अग्रवाल को रांची मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है.इस संबंध में मंगलवार को रेलवे बोर्ड के निदेशक एके सेन की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें वहां से स्थानांतरित कर दिया गया है. मालूम हो कि इस घटान में 125 से अधिक यात्री की मौत हो गयी थी. इस मामले में इन्हें भी दोषी माना जा रहा है अौर इसी के फलस्वरूप उनका स्थानांतरण यहां कर दिया गया है.

इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड की अोर से नार्थ सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक को तत्काल आदेश दिया गया है कि उन्हें वहां से तुरंत रिलीव किया जाय . वहीं स्थानीय व्यवस्था कर तत्काल किसी को वहां का डीआरएम का प्रभार देकर काम चलाया जाय .मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद से अग्रवाल के उपर काफी दबाव भी आ गया था . उधर श्री अग्रवाल ने कहा कि वे 15 दिसंबर तक रांची आयेंगे . उन्होंने कहा कि फिलहाल सीआरएस की इंक्वायरी चल रही है . वहीं निजी काम वगैरह है उन्हें निबटाने के बाद यहां आयेंगे . उन्होंने कहा कि रेलवे में काम करते है रेल जहां भेजेगी वहां हमें जाना ही होगा .


अब तक नहीं मिल सका है रांची को स्थायी डीआरएम


रेल मंडल को अब तक स्थायी डीआरएम नहीं मिल सका है. पूर्व के डीआरएम दीपक कश्यप के स्थानांतरण होने के बाद नये डीआरएम ने यहां का पदभार ग्रहण नहीं किया था. उनकी जगह आर्द्रा के डीआरएम अंशुल गुप्ता को यहां का प्रभार दिया गया था. उम्मीद की जा रही थी कि नये साल में किसी डीआरएम की पोस्टिंग यहां की जायेगी लेकिन लंबे समय से खाली पड़े इस पद पर श्री अग्रवाल का स्थानांतरण कर

Next Article

Exit mobile version