बड़कागांव मामला : आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से की मुलाकात

रांची : बड़कागांव गोली कांड को लेकर आम आदमी पार्टी 16 अक्टूबर को राजभवन के सामने प्रतिवाद करेगी. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने आज बड़कागांव का दौरा किया है. ‘आप’ पार्टी ने पुलिस की गोली से मृत ग्रामीणों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.... ज्ञात हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 6:47 PM

रांची : बड़कागांव गोली कांड को लेकर आम आदमी पार्टी 16 अक्टूबर को राजभवन के सामने प्रतिवाद करेगी. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने आज बड़कागांव का दौरा किया है. ‘आप’ पार्टी ने पुलिस की गोली से मृत ग्रामीणों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

ज्ञात हो कि बड़कागांव में पिछले दिनों जमीन अधिग्रहण के विरोध को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना दिया था. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गयी. पुलिस की गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गयी. मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है.