आज खुलेगी सील एक्स-रे मशीन, जांच भी होगी शुरू

आज खुलेगी सील एक्स-रे मशीन, जांच भी होगी शुरूएइआरबी ने रिम्स प्रबंधन को तीनों एक्स-रे मशीन काे खोलने का भेजा आदेश पत्रसंवाददाता, रांचीरिम्स में सील की गयी तीनों एक्स-रे मशीनों को खोलने की अनुमति मिल गयी है. एटोमिक एनर्जी रेगुलेट्री बोर्ड (एइआरबी) ने रिम्स को एक्स-रे मशीन खोलने का आदेश जारी कर दिया है. रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:18 PM

आज खुलेगी सील एक्स-रे मशीन, जांच भी होगी शुरूएइआरबी ने रिम्स प्रबंधन को तीनों एक्स-रे मशीन काे खोलने का भेजा आदेश पत्रसंवाददाता, रांचीरिम्स में सील की गयी तीनों एक्स-रे मशीनों को खोलने की अनुमति मिल गयी है. एटोमिक एनर्जी रेगुलेट्री बोर्ड (एइआरबी) ने रिम्स को एक्स-रे मशीन खोलने का आदेश जारी कर दिया है. रिम्स प्रबंधन को बुधवार को इस संबंध में आदेश पत्र प्राप्त हुआ. अब बुधवार से मरीजों को रिम्स में एक्स-रे जांच की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जायेगी. इधर, एइआरबी की गाइडलाइन के मुताबिक रिम्स ने अपनी कमियों को पूरा करने के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन भेजा था. गौरतलब है कि एइआरबी की टीम ने नवंबर में रिम्स का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में पाया गया था कि एक्स-रे की जांच के लिए मानक के अनुसार रिम्स में व्यवस्था नहीं है. मशीन द्वारा उत्सर्जित रेडियेशन से बचने के लिए रिम्स ने प्रबंध नहीं किये हैं. इसके बाद एइआरबी की टीम ने तीनों मशीनों को सील कर दिया था. एक्स-रे मशीन का कमरा खुलासील एक्स-रे मशीनों को खाेलने की अनुमति मिल जाने के बाद गुरुवार से इन मशीनों से जांच शुरू हो जायेगी. बुधवार की शाम को कमरा खोल दिया गया. एइआरबी द्वारा लगाये गये सील के पंपलेट्स को हटा दिया गया. एक्सरे मशीन खुल जाने के बाद अब मरीजों को निजी जांच घरों से एक्स-रे कराने से निजात मिल जायेगी.कोट:::एइआरबी से मशीनों की सील खोलने की अनुमति मिल गयी है. तीनों एक्स-रे मशीन से गुरुवार से जांच शुरू कर दी जायेगी. एइआरबी ने हमें लाइसेंस जारी कर दिया है. मरीजों को अब एक्स-रे कराने में परेशानी नहीं होगी. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स \\\\B