Ranchi news : नेशनल लोक अदालत में 59 मामलों का निष्पादन

अनुकंपा पर 11 लाभुकों को मिला नियुक्ति पत्र

By DEEPESH KUMAR | September 13, 2025 7:12 PM

: अनुकंपा पर 11 लाभुकों को मिला नियुक्ति पत्र रांची. झारखंड हाइकोर्ट में शनिवार को हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के तत्वावधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दाैरान जस्टिस आनंद सेन व जस्टिस जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दो बेंच का गठन किया गया था. इसमें लंबित रिट, पेंशन, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, भूमि विवाद तथा सुलहनीय आपराधिक मामलों को रखा गया. लोक अदालत में कुल 59 मामलों का निष्पादन किया गया. अनुकंपा के आधार पर सीसीएल के 11 लाभुको को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. पेंशन व वाहन दुर्घटना आदि मामलों से संबंधित इंश्योरेंस कंपनियों के पदाधिकारी, पक्षकारों व उभयपक्ष के अधिवक्ताओं के सकारात्मक प्रयासों लगभग पांच करोड़ रुपये की राशि का लाभ विभिन्न लाभुकों को प्राप्त हुआ. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने लाभुकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है