..और मां काली ने कर दिया रक्तबीज का वध

..और मां काली ने कर दिया रक्तबीज का वधआठ मिनट का लाइट व साउंड शो दिखाया जा रहा है संग्राम क्लब कचहरी से उत्तम महतो रांची. संग्राम क्लब कचहरी में पूजा पंडाल के बाहर लोग कतार लगा कर खड़े हैं. पूजा पंडाल के अंदर गये लोग एक एक कर बाहर निकलते हैं. फिर लाेग कतारबद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:37 PM

..और मां काली ने कर दिया रक्तबीज का वधआठ मिनट का लाइट व साउंड शो दिखाया जा रहा है संग्राम क्लब कचहरी से उत्तम महतो रांची. संग्राम क्लब कचहरी में पूजा पंडाल के बाहर लोग कतार लगा कर खड़े हैं. पूजा पंडाल के अंदर गये लोग एक एक कर बाहर निकलते हैं. फिर लाेग कतारबद्ध होकर पंडाल के अंदर प्रवेश करते हैं. अचानक धीरे-धीरे पूजा पंडाल के अंदर रोशनी कम होती है. लोग अपने अपने जगह पर खड़े हैं, स्टेज पर राक्षस रक्तबीज का प्रवेश होता है. वह हंसते हुए दौड़ता है. उसके डर से सारे देवी देवता इधर उधर भाग रहे हैं. इधर सभी देवी व देवता मिल कर मां काली की आराधना करते हैं. इस पर मां काली आती हैं अौर राक्षस के साथ युद्ध करती हैं और उसका वध करती हैं. इसके बाद पंडाल के अंदर लाइटें जल जाती हैं. लोग पंडाल से बाहर आते हैं. बाहर निकल कर लोग पूजा समिति के इस विद्युत चालित कार्यक्रम का तारीफ करते हैं.