आवेदकों का कहना है कि कुछ भू-माफिया जलेश्वर महतो, बालेश्चर महतो, पंकज महतो, झावरा महतो, टूनू देवी, मधु महतो, ललिता देवी व बिनू साहू ने जमीन पर पार्टिशन सूट कर उन्हें उलझा दिया है और जमीनों का एकरारनामा करते जा रहे है़ं बकसू साहू, गोपाल राम, साहदेव महतो व महावीर महतो ने उपायुक्त मनोज कुमार से जल्द से जल्द जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है़
उपायुक्त ने जमीन माफिया के खिलाफ दिया जांच का आदेश
रांची : पिठाेरिया के सांगा व मालसिरिंग निवासी बकसू साहू, गोपाल राम, साहदेव महतो व महावीर महतो ने उनकी सांगा स्थित 30 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने का आवेदन उपायुक्त मनोज कुमार को दिया था़ इस अवैध कब्जा के संबंध में उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया है़. आवेदकों […]
रांची : पिठाेरिया के सांगा व मालसिरिंग निवासी बकसू साहू, गोपाल राम, साहदेव महतो व महावीर महतो ने उनकी सांगा स्थित 30 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने का आवेदन उपायुक्त मनोज कुमार को दिया था़ इस अवैध कब्जा के संबंध में उपायुक्त ने जांच का आदेश दिया है़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है