अनंत राज व विश्वदेव बने चैंपियनरांची. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसआइपीएल) द्वारा आयोजित सुजुकी जिक्सर कप का पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित इस रेस के दौरान पूर्व ग्रांप्री वर्ल्ड चैंपियन केविन श्वांट्ज ने प्रतिभागियों समेत प्रशंसकों का हौसला बढ़ाया. रेस के ओपन चैंपियनशिप में अनंत राज विजेता बने. वहीं अभिषेक वी उप विजेता रहे. नॉविस (नौसिखिया) वर्ग में विश्वदेव मुरलीधरन चैंपियन बने. अमरनाथ मेनन को उप विजेता से संतोष करना पड़ा. दोनों वर्गों के विजेताओं को क्रमश: सुजुकी जिक्सर एसएफ और सुजुकी जिक्सर मोटरसाइकिल दी गयी, जबकि उप विजेताओं को क्रमश: 20,000 व 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
अनंत राज व वश्विदेव बने चैंपियन
अनंत राज व विश्वदेव बने चैंपियनरांची. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसआइपीएल) द्वारा आयोजित सुजुकी जिक्सर कप का पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित इस रेस के दौरान पूर्व ग्रांप्री वर्ल्ड चैंपियन केविन श्वांट्ज ने प्रतिभागियों समेत प्रशंसकों का हौसला बढ़ाया. रेस के ओपन चैंपियनशिप में अनंत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है