शनि जयंती: छुम छुम छन न न बाजे मइया पांव …

रांची : छात्र युवक संघ के बैनर तले रविवार की रात भव्य जागरण का आयोजन गाड़ीखाना स्थित शनि मंदिर में किया गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाये. उन्होंने छुम छुम छन न न बाजे मैया पांव पैजनियां गाये, तो भक्त खुशी से झूम उठे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 7:41 AM
रांची : छात्र युवक संघ के बैनर तले रविवार की रात भव्य जागरण का आयोजन गाड़ीखाना स्थित शनि मंदिर में किया गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाये. उन्होंने छुम छुम छन न न बाजे मैया पांव पैजनियां गाये, तो भक्त खुशी से झूम उठे. कार्यक्रम का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया. श्री सिंह ने सभी को शनि देव महाराज जंयती की शुभकामनाएं दीं.

गायिका शहनाज अख्तर एवं उनकी टीम का साथ दिया इलाहाबाद के जीतेंद्र बजरंगी एवं टीम ने. कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र जीतेंद्र बजरंगी का नृत्य रहा़ सोनाली चक्रवर्ती द्वारा मनमोहक नृत्य पेश किया गया. इस दौरान कलाकरों ने शिव का तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह ने प्रमुख भूमिका निभायी.