भारत ने अमेरिका के साथ किया टैक्स समझौता

कालाधन पर कसेगा शिकंजानयी दिल्ली. कालाधन रखनेवालों पर शिकंजा कसने के लिए भारत और अमेरिका ने गुरुवार को विदेशी खाता टैक्स अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) को अमल में लाने से संबंधित एक समझौता किया. इससे दोनों देशों के बीच टैक्स के मामले में पारदर्शिता अयेगी. दोनों देश टैक्स चोरी करनेवाले लोगों की सूचना का स्वत: आदान-प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:04 PM

कालाधन पर कसेगा शिकंजानयी दिल्ली. कालाधन रखनेवालों पर शिकंजा कसने के लिए भारत और अमेरिका ने गुरुवार को विदेशी खाता टैक्स अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) को अमल में लाने से संबंधित एक समझौता किया. इससे दोनों देशों के बीच टैक्स के मामले में पारदर्शिता अयेगी. दोनों देश टैक्स चोरी करनेवाले लोगों की सूचना का स्वत: आदान-प्रदान करेंगे और संबद्ध व्यक्ति या संस्था पर कार्रवाई करने में मदद भी करेंगे. भारत में अमेरिका के राजदूत और वाणिज्य सचिव शक्तिकांत दास ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. दास ने कहा कि समझौते के बाद डायरेक्ट टैक्स में भारी इजाफा होगा, जो अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.