कोलकाता. रक्षा विभाग की सार्वजनिक कंपनी गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) द्वारा निर्मित नौसेना के वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स का मंगलवार को कोलकाता में जलावतरण किया गया. इस मौके पर वाइस एडमिरल पी मुरुगेसन, नेवल स्टाफ के वाइस चीफ मौजूद थे. वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स नवीनतम संचार उपकरण और रडारों से लैस तथा प्रभावी निगरानी के लिए सक्षम है. साथ ही इस क्राफ्ट्स में उन्नत मशीनरी नियंत्रण प्रणाली भी लगे हैं. इसमें एमटीयू के लेटेस्ट 4000 शृंखला के इंजन लगे हैं. मार्च, 2016 तक इस क्राफ्ट्स के जहाजों में से दो भारतीय नौसेना के लिए दिया जाना तय है. यह जहाज आप्ट्रॉनिक पीठ के साथ सीआएन-91 स्वदेशी 30 एमएम गन से लैस होगा, जिसकी अपेक्षित मारक क्षमता है. गति : 35 नॉट लंबाई : 48 मीटर चौड़ाई : 7.5 मीटर वजन : 315 टन
वाटर जेट फास्ट अटैक क्र ाफ्ट्स का जलावतरण
कोलकाता. रक्षा विभाग की सार्वजनिक कंपनी गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) द्वारा निर्मित नौसेना के वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स का मंगलवार को कोलकाता में जलावतरण किया गया. इस मौके पर वाइस एडमिरल पी मुरुगेसन, नेवल स्टाफ के वाइस चीफ मौजूद थे. वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट्स नवीनतम संचार उपकरण और रडारों से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है