यशवंत सिन्हा ने मोदी को लिया आड़े हाथों, कहा एजेंसियां, मुंबईभाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है, उन्हें 26 मई, 2014 को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. मैं उन्हीं ब्रेन डेड लोगों में शामिल हूं. सिन्हा ने मंगलवार को एक समारोह में यह टिप्पणी की. सिन्हा ने ये टिप्पणियां तब कीं, जब उनसे मोदी और मनमोहन सिंह सरकार के बीच अंतर पूछा गया. अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर की सरकारों में वित्त और विदेश मंत्री रहे इस वरिष्ठ नेता को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए सिन्हा ने कहा कि ‘पहले भारत को बनाओ’ और फिर सब ठीक हो जायेगा. ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए सिन्हा ने अपने कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि सड़क बनाने के लिए प्रयोग में आनेवाले भारी उपकरणों पर उन्होंने कर में कटौती की थी. इससे राजमार्गों के निर्माण कार्यों में तेजी आयी और अर्थव्यवस्था को सहयोग मिला. कहा कि भारत को बनाओ, तो मेक इन इंडिया होगा. झारखंड के यह बुजुर्ग नेता, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की तरह उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें मोदी सरकार में जगह नहीं मिली. आडवाणी और जोशी को भाजपा के ‘मार्गदर्शक मंडल’ का सदस्य बनाया गया है. जोशी ने हाल में मोदी की ‘नमामि गंगे’ परियोजना का विरोध करते हुए दावा किया कि यह कभी भी सफल नहीं होगी.
वरिष्ठ नेताओं को किया गया ब्रेन डेड
यशवंत सिन्हा ने मोदी को लिया आड़े हाथों, कहा एजेंसियां, मुंबईभाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है, उन्हें 26 मई, 2014 को ब्रेन डेड घोषित कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है