44 मवेशी लदे कंटेनर जब्त, तीन आरोपी जेल

रांची-रामगढ़ एनएच में पुंदाग टोल प्लाजा ओरमांझी के समीप लोहरदगा से मवेशी लेकर जा रहे एक कंटेनर जेएच 08के 8975 को पुलिस ने जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि, ओरमांझी.

रांची-रामगढ़ एनएच में पुंदाग टोल प्लाजा ओरमांझी के समीप लोहरदगा से मवेशी लेकर जा रहे एक कंटेनर जेएच 08के 8975 को पुलिस ने जब्त किया है. कंटेनर में 44 मवेशी लदे मिले. कंटेनर में एक मवेशी की मौत हो गयी थी. पुलिस ने मवेशी की तस्करी में शामिल मोहम्मद फरजान पिता अरकान ग्राम जलालपुर जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, जाबिर कुरैशी पिता कलामुद्दीन कुरैशी ग्राम इस्लामनगर जिला लोहरदगा और जैनुल अंसारी पिता समद अंसारी ग्राम राहतनगर जिला लोहरदगा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर सभी 43 मवेशियों को ग्राम कुल्ही में सुरक्षित स्थान पर निगरानी में रखा है. ओरमांझी पुलिस ने थाना में तीनों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने वरीय पुलिस उपाधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की.फोटो 1- गिरफ्तार तीनों आरोपी.

2-बरामद सभी मवेशी.

3 जब्त कंटेनर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है