भदोही. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक सदस्यों में शुमार पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा थाम लिया है. भास्कर ने बताया कि गत चार अप्रैल को बसपा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है. अगर पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया तो वह औराई सीट से मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वह आगामी 14 मई को एक जनसभा में खुद के भाजपा में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे. इस जनसभा में भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी तथा क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र सिंह भी शिरकत करेंगे.
बसपा के संस्थापक सदस्य भाजपा में शामिल
भदोही. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक सदस्यों में शुमार पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा थाम लिया है. भास्कर ने बताया कि गत चार अप्रैल को बसपा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है. अगर पार्टी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है