Ranchi news : शिविर में 40 जवानों व परिजनों ने किया रक्तदान
झारखंड जगुआर परिसर में लगा शिविर
: झारखंड जगुआर परिसर में लगा शिविर रांची . झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को झारखंड जगुआर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में जवानों, अधिकारियों और उनके परिवार वालों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार, झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर इस अभियान की शुरुआत की थी. इस पुनीत कार्य का उद्देश्य राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण भाव से मनाना और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने में योगदान देना था. रक्तदान शिविर में एसटीएफ आइजी अनूप बिरथरे, डीआइजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, डीएसपी एसटीएफ अतीन कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने रक्तदान किया. शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. एसटीएफ आइजी अनूप बिरथरे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है. यह आयोजन राज्य के प्रति कर्तव्य और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है. उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
