Ranchi News : 308 लोगों ने फ्लैट लेकर नहीं दिया पैसा, निगम ने भेजा अंतिम नोटिस

नगर निगम ने कहा : दो जून तक पैसे का भुगतान करें, अन्यथा आवंटन करेंगे रद्द.

By RAJIV KUMAR | May 29, 2025 12:42 AM

रांची. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत रांची नगर निगम द्वारा धुर्वा के आनी में 1008 फ्लैट का निर्माण किया गया है. फ्लैट निर्माण के बाद शहर के लोगों को इसका आवंटन भी कर दिया गया है. लेकिन, इसमें से 308 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने निगम से आवंटन पत्र तो प्राप्त कर लिया है, लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया है. अब निगम ने ऐसे सभी लोगों को अंतिम नोटिस जारी कर कहा है कि वे हर हाल में दो जून तक बकाया राशि का भुगतान कर दें. अन्यथा ऐसे सभी आवंटन को निगम रद्द करने की कार्रवाई करेगा.

लाभुक को 6.90 लाख रुपये देने हैं : केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से निर्मित इस फ्लैट के लिए लाभुक को प्रति फ्लैट 6.90 लाख रुपये देने हैं. लेकिन, शुरुआत में घटिया निर्माण की बात सामने आने के बाद अधिकतर आवंटियों ने राशि का भुगतान नहीं किया है.

कोकर में जलापूर्ति पाइप फटा, लाखों गैलन पानी बर्बाद

रांची.

कोकर में बुधवार को देर शाम पगला बाबा आश्रम के समीप जलापूर्ति पाइप फट गया. इस वजह से लाखों गैलन पानी बर्बाद हो गया. लगभग एक घंटा तक पानी बर्बाद होता रहा. सड़क पर पानी जमा होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस पाइपलाइन से टाउनलाइन में आपूर्ति की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है