धोनी के घर के पास फायरिंग, लूट

पेट्रोल पंप से दो लाख रुपये की लूट, पास में ही है अरगोड़ा थाना रांची : अरगोड़ा थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के कैश काउंट से शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2015 5:52 AM
पेट्रोल पंप से दो लाख रुपये की लूट, पास में ही है अरगोड़ा थाना
रांची : अरगोड़ा थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के कैश काउंट से शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन अपराधी हवाई फायरिंग कर फरार हो गये. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इस इलाके में महेंद्र सिंह धोनी के घर के अलावा भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी है.
इधर, लूटपाट के बाद कैशियर रमेश अग्रवाल ने जब इसका विरोध किया. तब अपराधियों ने भय दिखाने के लिए फायरिंग की और पैसे लूट लिये. बाद में सभी बाइक पर सवार होकर बिरसा चौक की ओर भाग निकले. घटना के संबंध में सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. शहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अपराधियों का सुराग लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल कितने रुपये की लूट हुई है, इसका मिलान किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा लगा है. जिसमें घटना का पूरा वीडियो फुटेज है. पुलिस एक्सपर्ट की मदद से वीडियो फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही है.
कैसे घटी घटना
अरगोड़ा थानेदार अवधेश ठाकुर के अनुसार करीब 9.15 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पेट्रोल लेने के बहाने पहुंचे और कैशियर रमेश अग्रवाल के पास जा कर 500 रुपये का नोट दिख कर चेंज रुपये देने को कहा. जब रमेश अग्रवाल ने कहा, अभी चेंज नहीं है. तब तीनों युवक रमेश अग्रवाल से मारपीट करने पर उतारू हो गये. इसी दौरान तीनों में एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकल एक राउंड फायरिंग की. इसके बाद काउंटर में रखे करीब दो लाख लेकर वहां से भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version