मुखिया ने लगायी जान की रक्षा की गुहार

एसपी को पत्र लिखाहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के परता पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने पलामू एसपी को पत्र लिख कर जान की रक्षा की गुहार लगायी है. कहा है कि उन्हें लगातार अपराधियों द्वारा धमकी दी जा रही है. इस संबंध में हैदरनगर थाना में कई बार आवेदन दिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 5:02 PM

एसपी को पत्र लिखाहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के परता पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय ने पलामू एसपी को पत्र लिख कर जान की रक्षा की गुहार लगायी है. कहा है कि उन्हें लगातार अपराधियों द्वारा धमकी दी जा रही है. इस संबंध में हैदरनगर थाना में कई बार आवेदन दिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने पत्र की प्रति मुखिया संघ के अध्यक्ष व अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद को भी दी है. श्री पांडेय ने पत्र में कहा है कि उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. 16़ 06़ 2014 को मोबाइल नंबर 8292337847 से व 29़ 07़ 2014 को मोबइल नंबर 8522072931 से धमकी दी गयी. 10़ 10़ 2014 को उन पर जानलेवा हमला भी किया गया. हर वक्त उनकी जान को खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह मुखिया संघ के साथ मुख्यमंत्री से मिल कर न्याय की गुहार लगायेंगे.