HIV Positive: झारखंड के जेलों में 26 कैदी एचआइवी संक्रमित, 37 को टीबी और 9 को सिफलिस

HIV Positive: राज्य के विभिन्न जिलों में सजा काट रहे कुल 26 कैदी एचआइवी संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा 9 कैदी सिफलिस और 3 कैदी हेपेटाइटिस संक्रमित हैं. इसके अलावा जांच में कुल 37 कैदी टीबी से संक्रमित हैं. सभी संक्रमितों को निकटवर्ती एआरटी केंद्र से लिंक कर उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

By Dipali Kumari | May 22, 2025 1:00 PM

HIV Positive: झारखंड के विभिन्न जिलों में सजा काट रहे कुल 26 कैदी एचआइवी संक्रमित पाये गये हैं. राज्य सरकार द्वारा गठित स्टेट ओवरसाइट कमेटी की बैठक में इस बात की पुष्टि की गयी. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अबु इमरान की अध्यक्षता में कल बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें राज्य के जेलों में एचआइवी और टीबी की रोकथाम और बचाव के लिए संचालित कार्यक्रमों के आंकड़ों पर चर्चा की गयी.

9 सिफलिस और 3 कैदी हेपेटाइटिस संक्रमित

साल 2024-25 में राज्य के जेलों के कुल 37,702 कैदियों की एचआइवी जांच की गयी थी, जिसमें से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं कुल 11,957 कैदियों की सिफलिस की भी जांच की गयी, जिसमें 9 कैदी सिफलिस से संक्रमित पाये गये. इसके अलावा 3 कैदी हेपेटाइटिस संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमितों को निकटवर्ती एआरटी केंद्र से लिंक कर उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

37 कैदी टीबी संक्रमित

विभिन्न जेलों में कुल 40,454 कैदियों का टीबी संक्रमण को लेकर जरूरी 4-एस स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,402 की स्पूटम जांच की गयी. जांच में कुल 37 कैदी टीबी से संक्रमित पाये गये. इन सभी को डॉट्स से लिंक कर चिकित्सा उपलब्ध कराया गया. समीक्षा बैठक में एआइजी जेल तुषार गुप्ता, उप सचिव, झालसा दीपक कुमार साहू, समाज कल्याण विभाग से अनामिका, एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डॉ श्याम सुंदर पासवान सहित अन्य उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें

मुख्य सचिव अलका तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस, जानिए वजह

Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग

Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत