धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण

फोटो : वितरण करते ओरमांझी़ जनवितरण प्रणाली दुकान कामता में शनिवार को समारोह आयोजित कर यशोदा महिला स्वयं समूह की ओर से बीपीएल कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया़ इस अवसर पर मुखिया रतन देवी, उप मुखिया मुमताज आलम, पंचायत समिति सदस्य रेणु चौधरी, वार्ड सदस्य खदिजा खातून, राबिया खातून, ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 5:02 PM

फोटो : वितरण करते ओरमांझी़ जनवितरण प्रणाली दुकान कामता में शनिवार को समारोह आयोजित कर यशोदा महिला स्वयं समूह की ओर से बीपीएल कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया़ इस अवसर पर मुखिया रतन देवी, उप मुखिया मुमताज आलम, पंचायत समिति सदस्य रेणु चौधरी, वार्ड सदस्य खदिजा खातून, राबिया खातून, ग्राम प्रधान लालबीर मुंडा सहित शीला देवी, लालमनी देवी, रफत आरा, फोगन देवी आदि उपस्थित थे़