दिल्ली पहुंचे रघुवर दास, लिया अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद

रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास कल होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र लेकर आज दिल्ली पहुंचे जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करेंगे.... भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 4:46 AM

रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास कल होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र लेकर आज दिल्ली पहुंचे जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करेंगे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सेठ ने यहां बताया कि दास दिल्ली पहुंचे. वहां उन्होंने अपने शपथ ग्रहण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रित करेंगे. वह शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी भेट कर उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देंगे.

उन्होंने देश के अनेक मुख्यमंत्रियों को भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. झारखंड के कैबिनेट एवं गृह सचिव एनएन पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा अब तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि हो गयी है.