फोटो 01 निरीक्षण करते मुखिया प्रताप सिंह मुंडामुरी. सिल्ली प्रखंड के तुंकू गांव निवासी धीरेन महतो के खहिलान में आग लग गयी, जिसमें करीब 10 हजार रुपये का पुआल जल कर नष्ट हो गया. धीरेन ने मुआवजे की मांग की है. उसे शक है कि आग किसी शरारती तत्व ने लगायी है.
आग से 10 हजार रुपये का पुआल जल कर नष्ट
फोटो 01 निरीक्षण करते मुखिया प्रताप सिंह मुंडामुरी. सिल्ली प्रखंड के तुंकू गांव निवासी धीरेन महतो के खहिलान में आग लग गयी, जिसमें करीब 10 हजार रुपये का पुआल जल कर नष्ट हो गया. धीरेन ने मुआवजे की मांग की है. उसे शक है कि आग किसी शरारती तत्व ने लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है