वाशिंगटन. फ्रांस की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी अल्सटॉम एसए दूसरे देश के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़े आरोपों के निपटान के लिए अमेरिका के न्याय मंत्रालय से बातचीत कर रही है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मामले में कंपनी को 70 करोड़ डॅलर तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. वाल स्टरीट जर्नल की खबर के मुताबिक, 70 करोड़ डॉलर में यदि मामले का निपटान होता है ,तो यह विदेश में रिश्वत देने के आरोप में किसी भी कंपनी पर कानून विभाग द्वारा लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना होगा. इस समझौते की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जा सकती है.
रिश्वत मामले में अमेरिकी सरकार से बात कर रही है अल्सटॉम
वाशिंगटन. फ्रांस की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी अल्सटॉम एसए दूसरे देश के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़े आरोपों के निपटान के लिए अमेरिका के न्याय मंत्रालय से बातचीत कर रही है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मामले में कंपनी को 70 करोड़ डॅलर तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. वाल स्टरीट […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है