छेड़छाड़ करनेवाले को छोड़ा, थाना का घेराव

रांची: लड़कियों से छेड़छाड़ करनेवाले ओर उन पर फब्तियां कसनेवाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इन लड़कों पर वर्धमान कंपाउंड में लॉज व राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. चार युवकों में से दो युवक को पकड़ कर लालपुर पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 2:11 AM

रांची: लड़कियों से छेड़छाड़ करनेवाले ओर उन पर फब्तियां कसनेवाले दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इन लड़कों पर वर्धमान कंपाउंड में लॉज व राह चलती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. चार युवकों में से दो युवक को पकड़ कर लालपुर पुलिस को सौंपा गया.

युवक खुद को बड़े नेता व विधायक का पुत्र व संबंधी बता रहे थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने एक युवक को छोड़ दिया. छूटने के बाद युवक वर्धमान कंपाउंड पहुंचा और लोगों को धमकाने लगा. तब गुस्साये मुहल्ले के गुस्साये लोग रात 10 बजे लालपुर थाना पहुंचे और थाना का घेराव किया. युवक की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए.

जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर चार युवक रोजाना रात आठ से नौ बजे के बीच वर्धमान कंपाउंड आते थे और लॉज में रह रही लड़कियों पर फब्तियां कसते थे. साथ ही राह चलती लड़कियों के साथ ईल हरकत करते थे. विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देते थे. दहशत के कारण लड़कियां इसकी शिकायत किसी से नहीं करती थीं, लेकिन बात हद से पार कर जाने के बाद लड़कियों ने मुहल्ले के लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.