एक दिन में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, रांची की पांच महिलाओं को छोड़कर सभी प्रवासी

झारखंड में गुरुवार को 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पलामू के सात, हजारीबाग के सात और रांची के पांच, जबकि चतरा, जमशेदपुर व कोडरमा के एक-एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 203 हो गयी है. इनमें 87 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar | May 15, 2020 12:33 AM

रांची/जमशेदपुर/हजारीबाग : झारखंड में गुरुवार को 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पलामू के सात, हजारीबाग के सात और रांची के पांच, जबकि चतरा, जमशेदपुर व कोडरमा के एक-एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 203 हो गयी है. इनमें 87 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, तीन की मौत हो चुकी है. फिलहाल, राज्य में कोरोना के कुल 113 एक्टिव केस रह गये हैं.रांची में पांच महिलाएं पॉजिटिवमिली जानकारी के अनुसार, रांची में पांच केस मिले हैं. पांचों महिलाएं हैं. इनमें चार अनगड़ा की गर्भवती महिलाएं हैं.

अनगड़ा सीएचसी में मई में 41 महिलाओं की डिलिवरी होनी है. इनमें 28 की जांच के लिए बुधवार को सैंपल लिया गया था, जिसमें चार गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित पायी गयीं. तीन महिलाएं अनगड़ा प्रखंड के चिलदाग, लालगढ़ और बेहरटोली की रहनेवाली हैं. 21 वर्षीय एक महिला का आधार कार्ड में पता कोकर है, लेकिन शादी के बाद से वह अनगड़ा में रह रही है. सदर थाना की पुलिस इसे लेकर परेशान रही. वहीं, एक महिला रिम्स के नेत्र रोग विभाग की वार्ड अटेंडेंट हैं. वह आइसोलेशन में थी.

पलामू में मिले सातों मरीज प्रवासी मजदूर हैं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को पलामू में मिले सातों कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. इनमें से चार मजदूर एक सप्ताह पहले ही सूरत से लौटे हैं. सभी पलामू के पड़वा और छतरपुर के रहनेवाले हैं. इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं, तीन व्यक्ति पूर्व में छत्तीसगढ़ के कोरिया स्थित बैकुंठपुर से झारखंड लौटे हैं. ये पहले से ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. पलामू में अब तक कुल संक्रमित मिले हैं. इनमें तीन स्वस्थ हो चुके हैं. हजारीबाग में मिले सातों संक्रमित बाहर से आये हजारीबाग में गुरुवार को मिले सातों कोरोना संक्रमित मरीज भी प्रवासी मजदूर ही हैं.

इनमें से एक मरीज चौपारण के कोलुआ गांव (झापा पंचायत) का रहनेवाला है. बड़कागांव क्वारेंटाइन सेंटर में है. कुछ दिन पहले ही वह मुंबई से लौटा था. जबकि अन्य छह संक्रमित मरीज बरकट्ठा प्रखंड की कपका पंचायत के रहनेवाले हैं. ये सभी हाल ही में दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं. चतरा जिले में मिला पहला संक्रमित मरीजचतरा जिले में गुरुवार को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. यह मरीज पथलगडा थाना क्षेत्र के जेहरा गांव का रहनेवाला है. उसकी जांच हजारीबाग में हुई थी, जिसके कारण सरकार के डाटा में उसे हजारीबाग का बताया जा रहा है.

यह मरीज भी प्रवासी मजदूर है और कुछ दिन पहले कोलकाता से लौटा है. कोलकाता से लौटे थे कोडरमा और जमशेदपुर के व्यापारीकोडरमा से मिले कोरोना संक्रमित मरीज चंदवारा प्रखंड स्थित काको गांव के रहनेवाले 51 वर्षीय व्यापारी हैं, जो कुछ दिन पहले कोलकाता से लौटे थे. उधर, जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में कोरोना का पहला केस सामने आया है. यहां मिले कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय कपड़ा व्यापारी भी कुछ दिन पहले ही कोलकाता से लौटे हैं. ये बारीडीह के रहनेवाले हैं.

राज्य में कोरोना की स्थिति-

जिला-पॉजिटिव-मौत-स्वस्थ

  • रांची-102-02-61

  • बोकारो-10-01-09

  • हजारीबाग-17-00-03

  • धनबाद-04-00-02

  • गिरिडीह-10-00-01

  • कोडरमा-06-00-01

  • सिमडेगा-02-00-02

  • देवघर-04-00-02

  • गढ़वा-23-00-03

  • पलामू-15-00-03

  • जामताड़ा-02-00-00

  • गोड्डा-01-00-00

  • दुमका-02-00-00

  • पूर्वी सिंहभूम-03-00-00

  • लातेहार-01-00-00

  • चतरा-01-00-00

  • कुल-203-03-87

Next Article

Exit mobile version