ओके….दो युवकों से उठक-बैठक कराया

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय थाना के चहारदीवारी के निकट दो युवकों को लघुशंका करना महंगा पड़ा. पुलिस के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाना के गेट के पास एक दूसरे का कान पकड़ कर 50 बार उठक बैठक कराया तथा चहारदीवारी के निकट लघुशंका नहीं करने की हिदायत दी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय थाना के चहारदीवारी के निकट दो युवकों को लघुशंका करना महंगा पड़ा. पुलिस के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाना के गेट के पास एक दूसरे का कान पकड़ कर 50 बार उठक बैठक कराया तथा चहारदीवारी के निकट लघुशंका नहीं करने की हिदायत दी.