ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स-2014 की रिपोर्ट एजेंसियां, लंदनभारत आतंकवाद से बुरी तरह से प्रभावित देशों की सूची में छठे नंबर है. इसके ऊपर इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजीरिया और सीरिया है. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स-2014 के मुताबिक, 2012 के मुकाबले 2013 में आतंकवाद से होनेवाली मौतें 61 प्रतिशत हैं. 2013 में विश्व में करीब दस हजार हमले हुए,ज ो 2012 के मुकाबले 44 फीसदी अधिक थे. वहीं, भारत में आतंकवादी घटना में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत में आतंकवादी गतिविधियां काफी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्रों में विभिन्न आतंकी संगठन सक्रिय है. इसमें इसलामिक, अलगाववादी और कम्यूनिस्ट संगठन काफी सक्रिय है. वर्ष 2012 में भारत में 238 आतंकी हमले हुए थे, वहीं 2013 में 404 आतंकी हमले हुए. वर्ष 2013 में इन हमलों में 193 लोग मारे गये. रिपोर्ट के मुताबिक, माओवादियों के निशाने पर सबसे अधिक पुलिस रहती है. जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से चल रहे विवाद को इसलामिक टेररिज्म की मुख्य वजह बताया गया है.
आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स-2014 की रिपोर्ट एजेंसियां, लंदनभारत आतंकवाद से बुरी तरह से प्रभावित देशों की सूची में छठे नंबर है. इसके ऊपर इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नाइजीरिया और सीरिया है. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स-2014 के मुताबिक, 2012 के मुकाबले 2013 में आतंकवाद से होनेवाली मौतें 61 प्रतिशत हैं. 2013 में विश्व में करीब दस हजार हमले हुए,ज […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है