फोटो 1: जब्त सामान18 ड्रम जावा महुआ व 100 लीटर शराब जब्तअनगड़ा. अनगड़ा पुलिस ने बुधवार को चिलदाग गांव में छापामारी कर अवैध शराब के एक भट्ठे को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने यहां से 18 ड्रम जावा महुआ, 100 लीटर तेज शराब (फुली दारू) व सात डेगरी सहित अन्य सामान जब्त कर लिये. पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लगे गृहस्वामी नरेश महतो को हिरासत में ले लिया. नरेश महतो ने पुलिस को बताया कि शराब बनाने का कारोबार उसका भाई महेश महतो करता है़
शराब की अवैध भट्टी नष्ट की
फोटो 1: जब्त सामान18 ड्रम जावा महुआ व 100 लीटर शराब जब्तअनगड़ा. अनगड़ा पुलिस ने बुधवार को चिलदाग गांव में छापामारी कर अवैध शराब के एक भट्ठे को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने यहां से 18 ड्रम जावा महुआ, 100 लीटर तेज शराब (फुली दारू) व सात डेगरी सहित अन्य सामान जब्त कर लिये. पुलिस […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है