यूको बैंक ने किंगफिशर एयरलाइंस को दिया नोटिस

कोलकाता. कोलकाता स्थित यूको बैंक ने विजय माल्या के स्वामित्ववाली किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड बेवरेजेस (यूबी) को इरादतन चूककर्ता के तौर पर चिह्नित करने के बाद नोटिस भेजा है. यूको बैंक के एक सूत्र ने बताया कि हमने किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड बेवरेजेस को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने ऋण सुविधा लेने के लिए बैंक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

कोलकाता. कोलकाता स्थित यूको बैंक ने विजय माल्या के स्वामित्ववाली किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड बेवरेजेस (यूबी) को इरादतन चूककर्ता के तौर पर चिह्नित करने के बाद नोटिस भेजा है. यूको बैंक के एक सूत्र ने बताया कि हमने किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड बेवरेजेस को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने ऋण सुविधा लेने के लिए बैंक को कॉरपोरेट गारंटी दी थी. ये नोटिस कंपनियों के बेंगलुरु स्थित कॉरपोरेट कार्यालय भेजे गये हैं. सूत्र ने कहा कि किंगफिशर ने बैंक से कार्यशील पूंजी के तौर पर 300 करोड़ रुपये ऋण लिया था, लेकिन इसके पुनर्भुगतान में चूक की. ऋण पर बकाया ब्याज करीब 100 करोड़रुपये पहुंच गया है.