15,800 स्ट्रीट वेंडरों ने मांगा लोन

15,800 स्ट्रीट वेंडरों ने मांगा लोन

By Prabhat Khabar | July 14, 2020 1:08 AM

15,800 स्ट्रीट वेंडरों ने मांगा लोन :::(ओके)रांची. लॉकडाउन की वजह से मुश्किल से दिन काट रहे 15,800 स्ट्रीट वेंडरों ने लोन लेने की इच्छा जतायी है. केंद्र प्रायोजित पीएम स्ट्रीट वेंडर्स निधि योजना के तहत पिछले एक महीने में सर्वे कर 30,500 स्ट्रीट वेंडर्स को चिह्नित किया है.

इसमें से 15,800 वेंडर्स ने ऋण स्वीकृति का आग्रह किया है. संबंधित स्थानीय निकायों द्वारा उनकी लोन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में ढील के बाद स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका व रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए किफायती दर पर ऋण मुहैया कराने की योजना तैयार की है.

लोन की नियमित अदायगी करने पर लाभुक को ऋण पर लगनेवाले ब्याज में सात प्रतिशत सब्सिडी सरकार देगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version