रांची : बिरसा चौक स्थित सब्जी मार्केट के समीप छेड़खानी कर रहे एक व्यक्ति की एक महिला ने जम कर पिटाई कर दी. घटना सोमवार की रात करीब 7.45 बजे की है. हालांकि इस संबंध में जगन्नाथपुर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है.
बताया जाता है कि महिला के साथ वहीं के एक व्यक्ति ने छेड़खानी की थी, जिसके बाद महिला उग्र हो गयी और उसकी पिटाई करने लगी. बाद में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया.