Ranchi News : शहर की सड़कों पर दौड़ रहीं 15 सिटी बसें अनफिट

यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहा नगर निगम. बिना फिटनेस व इंश्योरेंस के सड़कों पर सिटी बसों का हो रहा परिचालन.

By RAJIV KUMAR | May 29, 2025 12:55 AM

रांची. रांची नगर निगम अपनी तय जिम्मेदारी का भी ख्याल नहीं रख रहा है. राजधानी की सड़कों पर 15 अनफिट सिटी बसों को दौड़ाया जा रहा है. यूं कहा जाये कि शहर के लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस मामले को लेकर निगम के अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं.

15 सिटी बसों का इंश्योरेंस भी फेल

परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर 40 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है. इनमें 15 स्वराज माजदा की बसें अनफिट हैं. बिना फिटनेस के ही ये बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही है. इन बसों का इंश्योरेंस भी फेल है. रोज इन बसों में सैकड़ों की संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. लेकिन ऐसी बसों पर कोई कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है. वहीं आम आदमी का वाहन अगर सड़कों पर निकल जाये. और उसके कागजात में कोई कमी मिल जाये, तो पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे वाहनों पर मोटा जुर्माना लगाया जाता है.

244 बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी में निगम

इधर निगम ने जिन 244 नयी बसों को शहर की सड़कों पर उतारने की तैयारी की है, वह अभी तक फाइलों से बाहर ही नहीं निकल पायी हैं. इस संबंध में रांची नगर निगम, परिवहन कोषांग के पदाधिकारियों ने कहा कि दो माह में के नयी बस की खरीदारी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद राजधानी की सड़कों पर नयी बसों का संचालन नये सिरे से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है