तस्वीर-01 ढहे घर की ईंट उठाता भीम पासवान-खदानों में पानी घुसा, कोयला उत्पादन प्रभावित- नदियों का जलस्तर बढ़ा -विशुझापा में दिहाड़ी मजदूर का घर गिरापिपरवार. पिछले दो दिन से रूक -रूक कर हो रही बारिश से कोयलांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में सिमट कर रहे गये हैं. अशोक व पिपरवार परियोेजना खदान में पानी घुसने लगा है. अशोक परियोजना खदान में शनिवार देर रात तक अधिकारी व कामगार पानी निकालने के काम में जुटे रहे. हॉल रोड पर फिसलन बढ़ जाने से मशीनों का परिचालन ठप हो गया है, जिसका असर कोयला उत्पादन पर पड़ रहा है. कोयले की ढुलाई व संप्रेषण में भारी गिरावट आयी है. दामोदर व सपही नदी का जलस्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. इधर, बारिश से विशुझापा कॉलोनी निवासी दिहाड़ी मजदूर भीम पासवान का कच्छा घर ध्वस्त हो गया.
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त....कोके
तस्वीर-01 ढहे घर की ईंट उठाता भीम पासवान-खदानों में पानी घुसा, कोयला उत्पादन प्रभावित- नदियों का जलस्तर बढ़ा -विशुझापा में दिहाड़ी मजदूर का घर गिरापिपरवार. पिछले दो दिन से रूक -रूक कर हो रही बारिश से कोयलांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में सिमट कर रहे गये हैं. अशोक व पिपरवार परियोेजना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है