एचईसी वार्षिक खेलकूद का आयोजन, बड़ी संख्‍या में शामिल हुए कर्मचारी व उनके परिजन

रांची : रविवार को एचईसी के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में एचईसी के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ निदेशक कार्मिक एम के सक्सेना एवं निदेशक विपणन एवं उत्पादन राणा चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान 100 मीटर और 400 मीटर रिले रेस, स्पून रेस, सैक रेस, शॉट पुट, हाई जंप, लॉन्‍ग जंप, स्लो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2020 10:12 PM

रांची : रविवार को एचईसी के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में एचईसी के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ निदेशक कार्मिक एम के सक्सेना एवं निदेशक विपणन एवं उत्पादन राणा चक्रवर्ती ने किया. इस दौरान 100 मीटर और 400 मीटर रिले रेस, स्पून रेस, सैक रेस, शॉट पुट, हाई जंप, लॉन्‍ग जंप, स्लो साईकल रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

इन प्रतियोगिताओं में एचईसी के तीनों प्लांट, एफएफपी, एचएमबीपी, एचएमटी तथा प्रोजेक्ट डिविजन और एसटीआई के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया. वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे से हुआ जो शाम तक चला.

इस अवसर पर निदेशक कार्मिक एवं निदेशक विपणन एवं उत्पादन द्वारा खेल प्रतिस्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. खेल दिवस का संयोजन जगन्नाथ नगर क्लब की कार्यपालक समिति एवं खेल समिति के द्वारा किया गया था. इसमें मुख्य रूप से जगन्नाथ नगर क्लब के सचिव चंद किशोर के साथ ही उनके साथी गण प्रदीप कुमार, नितेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार, चंदन पटेल, लीना प्रिया, पुष्पेश राज, अरुण प्रसाद, अंकुर यादव, कपिलदेव मंडल का अमूल्य योगदान रहा.

इस अवसर पर सभी प्लांट के महाप्रबंधक गण के साथ ही कार्मिक प्रमुख से दीपक दुबे भी मौजूद रहे. इसके साथ ही कर्मचारियों के परिवार के लोग भी काफी संख्‍या में मौजूद थे. निदेशक कार्मिक एवं विपणन ने अपने संबोधन से भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा उपस्थित कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को खेल के प्रति जागरूक किया.

Next Article

Exit mobile version