रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 588 किमी सड़क योजना का टेंडर निकल गया है. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद तेजी से टेंडर निकालने की प्रक्रिया की गयी. योजना के तहत 84 सड़कें व 25 पुलों का काम होना है. सारी सड़कें उग्रवाद प्रभावित जिलों में बनेंगी. योजनाअों की स्वीकृति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए ही हुई है. इस बार चौड़ी व बेहतर स्पेसिफिकेशन वाली सड़कों की स्वीकृति हुई है.
इन जिलों में बनेंगी सड़कें
जिला किमी बोकारो 19
चतरा 99
दुमका 15
गढ़वा 03 गुमला 80
खूंटी 125
लातेहार 33
लोहरदगा 78
पलामू 30
प़ सिंहभूम 110
रांची 06