झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : हिंदू धर्म का हेमंत सोरेन ने अपमान किया, प्रियंका ने नहीं रोका : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पाकुड़ में हेमंत सोरेन के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग गेरुआ पहन का मां-बहनों की इज्जत लूट रहे है़ं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा कि हेमंत सोरेन का बयान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2019 6:45 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पाकुड़ में हेमंत सोरेन के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग गेरुआ पहन का मां-बहनों की इज्जत लूट रहे है़ं
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा कि हेमंत सोरेन का बयान बेहद आपत्तिजनक है़ हेमंत ने अपने बयान से समस्त हिंदू धर्मावलंबियों का अपमान किया है. यह और भी दुर्भाग्यजनक है कि उसी मंच पर मौजूद कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी ने भी उन्हें ना रोका और ना ही टोका़ उस समय मंच पर प्रियंका गांधी भी मौजूद थी़ं भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे साफ होता है कि कांग्रेस भी इस बयान के साथ है. वैसे तो हिंदुओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. उनके नेता भगवान राम के अस्तित्व को नकार चुके हैं. यह नैतिकता के पतन की पराकाष्ठा है.
श्री गिलुवा ने कहा कि जब पूरे देश में दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ चर्चा चल रही है, तो हेमंत सोरेन ने अपनी घटिया बयानबाजी से हिंदू धर्मावलंबियों का अपमान किया है. हेमंत अपने इस बयान पर माफी मांगे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का यह मतलब नहीं है कि हेमंत कुछ भी बोल दें. वैसे तो हेमंत से हम सभ्य आचरण या बोली कि आशा नहीं रखते, पर इसका कतई यह अर्थ नहीं कि हेमंत संतों का अपमान करें. उन्होंने कहा कि हिंदू संयमित जरूर हैं, पर अगर कोई संतों को गाली देगा, तो वह हम बरदाश्त नहीं कर सकते है़ं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत की आंखों पर तुष्टीकरण का चश्मा चढ़ा हुआ है. अगर उनमें हिम्मत है, तो अन्य धर्मों के खिलाफ बोल कर दिखाये़ं
साधु-संत समाज ने किया विरोध : वहीं इस प्रकरण का अखिल भारतीय साधु-संत समाज के स्वामी दिव्यज्ञान जी महाराज ने भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि झामुमो नेता का बयान समाज विरोधी है. भगवा वस्त्र धारण करनेवाले देश के लाखों साधु-संतों का अपमान है.

Next Article

Exit mobile version