कांके गैंगरेप मामला : एफएसएल रिपोर्ट से मिले सबूत, पुलिस आज दायर करेगी चार्जशीट

रांची : कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में कांके पुलिस शुक्रवार को चार्जशीट करेगी. एफएसएच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के पास पुख्ता सबूत आ गये हैं. कांके पुलिस ने मंगलवार को एफएसएल रिपोर्ट ले ली थी. कांके पुलिस के अनुसार, 12 में से आठ युवकों द्वारा छात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 6:10 AM
रांची : कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में कांके पुलिस शुक्रवार को चार्जशीट करेगी. एफएसएच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के पास पुख्ता सबूत आ गये हैं. कांके पुलिस ने मंगलवार को एफएसएल रिपोर्ट ले ली थी.
कांके पुलिस के अनुसार, 12 में से आठ युवकों द्वारा छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई है, जबकि चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के दौरान छात्रा के पुरुष मित्र को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की थी. उसी में से एक युवक ने पुरुष मित्र को हथियार दिखा कर धमकाया था और कब्जे में रखा था. किसी तरह से वह आरोपियों के चंगुल से छूट कर गांव के वालों के पास पहुंचा था अौर मदद की गुहार लगायी थी.