रांची : प्लास्टिक सर्जरी से बेहतर इलाज संभव : डॉ तन्मय
आइएमए के सेमिनार ‘जिमाकॉन-2019 का हुआ समापन रांची : देवकमल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ तन्मय प्रसाद ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम बेहतर इलाज संभव है. मरीज को समय पर अस्पताल पहुंच दिया जाये, ताे सर्जरी का परिणाम अच्छा मिलता है. आयुष्मान भारत योजना से गरीब मरीजों को लाभ मिल रहा है. वह […]
आइएमए के सेमिनार ‘जिमाकॉन-2019 का हुआ समापन
रांची : देवकमल हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ तन्मय प्रसाद ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम बेहतर इलाज संभव है. मरीज को समय पर अस्पताल पहुंच दिया जाये, ताे सर्जरी का परिणाम अच्छा मिलता है. आयुष्मान भारत योजना से गरीब मरीजों को लाभ मिल रहा है. वह रविवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में आइएमए शाखा द्वारा आयोजित सेमिनार ‘जिमाकॉन-2019’ में बोल रहे थे. वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पहले काफी कम प्लास्टिक सर्जन होते थे़ अब डॉक्टरों की संख्या बढ़ी है.
इसका फायदा यह है कि मरीजाें को उनके शहर में इलाज मिल जा रहा है. डॉ अनंत सिन्हा ने कहा कि एंटीबायोटिक का कम से कम इस्तेमाल करने की जरूरत है, क्योंकि इसका व्यापक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौके पर डॉ जीडी बनर्जी आदि मौजूद थे़
