रांची : कॉलेज ड्रेस में टिकटॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा पांच छात्र-छात्राओं को कॉलेज छोड़ने का आदेश

रांची/मांडर : पढ़ाई छोड़ कॉलेज ड्रेस में टिकटॉक वीडियो बनाना और उसे वायरल करना मांडर स्थित एक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को महंगा पड़ गया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे चार छात्र और एक छात्रा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2019 12:40 AM
रांची/मांडर : पढ़ाई छोड़ कॉलेज ड्रेस में टिकटॉक वीडियो बनाना और उसे वायरल करना मांडर स्थित एक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को महंगा पड़ गया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे चार छात्र और एक छात्रा के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें कॉलेज से स्वतः हटा लेने का निर्देश जारी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, टिकटॉक बनाने वाले सभी इंटर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं. इन्होंने साथ मिलकर फिल्मी गानों पर कई वीडियो बनाये हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाला है. इसके बाद कॉलेज के दूसरे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इसका दुष्प्रभाव अन्य बच्चों पर पड़ेगा. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version