हरिलाल चौहान हटे, सौरभ रांची के नये सिटी एसपी

रांची : राज्य सरकार ने दो आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. साकेत कुमार सिंह व विपुल शुक्ला को डीआइजी से आइजी में प्रोन्नति मिली है. वहीं, सिटी एसपी के तौर पर विवादों में रहे हरिलाल चौहान को वायरलेस का एसपी बनाया गया है. इनकी जगह सिमरिया के एसडीपीओ सौरभ (2016) को रांची का सिटी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2019 6:34 AM
रांची : राज्य सरकार ने दो आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. साकेत कुमार सिंह व विपुल शुक्ला को डीआइजी से आइजी में प्रोन्नति मिली है. वहीं, सिटी एसपी के तौर पर विवादों में रहे हरिलाल चौहान को वायरलेस का एसपी बनाया गया है.
इनकी जगह सिमरिया के एसडीपीओ सौरभ (2016) को रांची का सिटी एसपी व इसी बैच के रांची के मुख्यालय-1 डीएसपी रहे अमित रेणु को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर को पलामू रेंज के डीआइजी का प्रभार सौंपा गया है. उधर, गढ़वा की एसपी शिवानी तिवारी को जैप-1, रांची का कमांडेंट और एसीबी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गढ़वा का नया एसपी बनाया गया है.
गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
नाम कहां थे कहां गये
साकेत कु सिंह डीआइजी एसटीएफ आइजी अभियान व एसटीएफ के
/एसआइबी का प्रभार अलावा डीआइजी एसआइबी का प्रभार
अश्विनी कु सिन्हा एसीबी एसपी एसपी गढ़वा
शिवानी तिवारी एसपी गढ़वा जैप वन कमांडेंट
हरिलाल चौहान हटे…
नाम कहां थे कहां गये
विपुल शुक्ला डीआइजी पलामू रेंज आइजी मुख्यालय
अमोल होमकर डीआइजी रांची रेंज पलामू रेंज डीआइजी का प्रभार
सुदर्शन भगत एसीबी एसपी धनबाद एसपी सीएम सुरक्षा, विशेष शाखा
हरिलाल चौहान सिटी एसपी रांची एसपी वितंतु रांची
एसपी जनार्दनन एसपी साहेबगंज एसपी सीआइडी
आशुतोष शेखर एसपी खूंटी एससीआरबी-2 का प्रभार
अमन कुमार ग्रामीण एसपी धनबाद एसपी साहेबगंज
सौरभ एसडीपीओ सिमरिया सिटी एसपी रांची
अमित रेणु डीएसपी मुख्यालय-1 ग्रामीण एसपी धनबाद
कुमार रविशंकर जैप-9 समादेष्टा एसपी एसीबी

Next Article

Exit mobile version