रांची : 11.24 करोड़ से करमटोली तालाब का हुआ सौंदर्यीकरण, उदघाटन आज

रांची : मुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह 10.30 बजे करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण का उदघाटन करेंगे. 11.24 करोड़ की लागत से करम टोली तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है. जुडको द्वारा 18 माह में इसका जीर्णोद्धार किया गया है. यहां तीन छठ घाट, लैंड स्केपिंग व म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया गया है. इसके अलावा यहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 6:20 AM
रांची : मुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह 10.30 बजे करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण का उदघाटन करेंगे. 11.24 करोड़ की लागत से करम टोली तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है. जुडको द्वारा 18 माह में इसका जीर्णोद्धार किया गया है.
यहां तीन छठ घाट, लैंड स्केपिंग व म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया गया है. इसके अलावा यहां चिल्ड्रेन पार्क, सरना स्थल का विकास, पार्किंग व शौचालय का भी निर्माण किया गया है. आकर्षक रंगीन फव्वारा, बैठने के लिए शेड, हरे-भरे लैंड स्केपिंग वाले घास एवं कैफेटेरिया इसके मुख्य आकर्षण होंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को ब्रांबे स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान के खान-पान तकनीक एवं पोषण आहार संस्थान (कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड न्यूट्रिशियन डायट इंस्टीट्यूट) के नये विंग का शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, आर्ट एंड क्राफट और हुनर से रोजगार जैसे कार्यक्रम में प्रशिक्षण देना है. संस्थान में अत्याधुनिक क्लास रूम, पांच माडर्न किचन, एक ऑटोमैटिक बेकरी, दो रेस्टूरेंट, हाउस किपिंग ट्रेनिंग सेंटर, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब है.
अत्याधुनिक सेवाओं के दम पर संस्थान का लक्ष्य आगामी 10 वर्षों में 7000 स्क्लिड छात्रों को तैयार करना है. इस मौके पर इको टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना, तीर्थयात्री सेवा विकास योजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी होगा

Next Article

Exit mobile version