रांची : राजनीति में परिवारवाद की गंगोत्री है कांग्रेस : सुधांशु त्रिवेदी

देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, मंदी की चुनौती को अवसर में बदलेंगे रांची : राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि देश में कुछ परिवारों ने राज्य और क्षेत्र को अपना जागीर समझ लिया था परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करनेवालों को जनता पिछले चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, मंदी की चुनौती को अवसर में बदलेंगे
रांची : राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि देश में कुछ परिवारों ने राज्य और क्षेत्र को अपना जागीर समझ लिया था
परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करनेवालों को जनता पिछले चुनाव में समुचित लोकतांत्रिक जवाब दे दिया़ झारखंड का चाहे सोरेन परिवार हो, कश्मीर में महबूबा हो, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोनों चौधरी, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल हो, हरियाणा में दोनों हुड्डा या फिर अमेठी में खुद राहुल गांधी हो, जनता ने इनको जवाब दे दिया
श्री त्रिवेदी मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ परिवारवाद पर जब उनसे पूछा गया कि आपके गठबंधन में लोजपा जैसी पार्टी में भी परिवारवाद है़
श्री त्रिवेदी का कहना था : देश की ज्यादातर पार्टियों में परिवारवाद है़ लेकिन कांग्रेस इस परिवारवाद की गंगोत्री है़श्री त्रिवेदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था इस दौर में भी तेज गति से आगे बढ़ रही है़ भारत दुनिया में तेजी से विकास करनेवाले देशों में है़ पहले महंगाई की दर, विकास दर से ज्यादा होती थी़ अब महंगाई की दर विकास दर से नीचे है़ आर्थिक मंदी की चुनौती को हम अवसर में बदल देंगे़ राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राज्य सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि झारखंड में परिवर्तन और विकास का नया आयाम देखना सुखद अनुभव है़
यूएनडीपी ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में उठाये गये कदम का सौ देशों में तुलनात्मक रिपोर्ट दी है़ बहुआयामी निर्धनता उन्मूलन सूचकांक में झारखंड सबसे आगे है़ गरीबी 74 प्रतिशत से घट कर 45 प्रतिशत के आसपास रह गयी है़ राज्य में रघुवर दास की सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के डबल इंजन से झारखंड आगे बढ़ रहा है़ मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद जयंत सिन्हा और पार्टी के महामंत्री दीपक प्रकाश भी मौजूद थे
श्री त्रिवेदी ने महिलौंग स्थित बसंत कुमार बिरला सभागार में आयोजित धारा 370 एवं 35ए विषय पर प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित किया. वहीं प्रदेश मीडिया टीम के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक की़ चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों को टिप्स दिया़ पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की़
सीएम से मिले सुधांशु त्रिवेदी
राज्यसभा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री त्रिवेदी पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आये हुए हैं.
सोरेन परिवार ने आदिवासी कानून का दुरुपयोग किया
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु ने झामुमो को भी निशाने पर लिया़ उन्होंने कहा कि संवैधानिक इतिहास का सबसे कुख्यात घटना झारखंड में ही देेखने को मिला़ भारत में पहली बार किसी दल ने विश्वासमत के लिए रिश्वत लिया.
यह काम इसी झामुमो ने किया़ सोरेन परिवार ने आदिवासियों के लिए बनाये गये कानून का दुरुपयोग किया़ पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने गलत तरीके से लाभ लिया़ विपक्ष ने भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को कुप्रचारित कर महिमा मंडित किया़ भाजपा मूल्य और शुचिता की राजनीति करती है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >